रोज तोड़ेंगे हरा ताजा धनिया, गमले में लगाने का ये है नायाब तरीका
ताजी हरी धनिया हमारे हर तरह के खाने में डाली जाती है।
इसलिए किचेन में ही गमले में धनिया ग्रो करने का तरीका भी जान लीजिए।
गमले में धनिया के बीजों को लगाने से पहले उन्हें रगड़कर दो भागों में तोड़ लें।
अब गमलें में भुरभुरी मिट्टी के साथ करीब 40% जैविद खाद मिला दें।
अब धनिया के बीजों को गमले में अच्छी तरह बो दें।
बीज गमले में डालने के बाद मिट्टी की एक हल्की परत बीजों पर चढ़ा दें।
इस बात का ख्याल रखें कि बीज ज्यादा गहराई में ना जायें इसे अंकुरण कम होता है।
अब हल्का सा पानी छिड़कर कर 20-30 दिनों के लिए छोड़ दें।
रोज इसकी देखभाल करें 40-50 दिनों में धनिया खाने लायक तोड़ने के काबिल हो जायेगा।