---Advertisement---

PM Internship Yojna क्या है | जानें किसको कितना फायदा

PM Internship Yojna
---Advertisement---

PM Internship Yojna 2024 MCA (मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स) का एक शानदार पहल है जिसका मकसद नौजवानों को सरकारी और गैर सरकारी कार्यों और नीतियों के बारे में जानकारी मुहैया कराना है। यह योजना स्टूडेंट और नौजवान पेशेवरों को 500 से भी अधिक निजी इदारों में इंटर्नशिप के माध्यम से तजुर्बा हासिल करने और कार्यों को बेहतर तरीके से समझने का मौका मुहैया करती है। इसके लिए नौजवानों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस योजना के लिए न्यूनतम योग्यता दर्जा 10वीं पास है। इसके लिए 12 अक्टूबर 2024 शाम ​​5 बजे से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है, जो भी उम्मीदवार इस PM Internship Yojna का फायदा लेना चाहते हैं वे जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन कर सकताे हैं और इस योजना से जुड़ी दीगर सभी जानकारियों के लिए Ministry of Current Affairs की ऑफिसियल वेबसाइट देख सकते हैं।

PM Internship Yojna की ख़ासियत

  • मकसद: नौजवानों को 500 से अधिक निजी कम्पनियों में कार्यों के तरीकों को समझाना और उनके अन्दर कौशल विकसित करना है।
  • अवधि: PM Internship Yojna की अवधि 12 महीने की यानि एक साल है।
  • तजुर्बा: इंटर्न्स को 500 से अधिक कम्पनियों में काम करने के साथ-साथ शोध करने एवं विभिन्न प्रोग्रामों में भाग लेने का अवसर भी मिलेगा जो उनके चौतरफा विकास के लिए बहुत ही मुफीद होगा।
  • इंटर्नशिप उपलब्धता: साल 2024-25 के लिए 1 लाख से भी अधिक Internship Seat मुहैया किये गये हैं।
  • तनख़्वाह: ₹5,000 माहाना (सरकार के जरिए  ₹4,500 और कंपनी के सीएसआर निधि के जरिए ₹500) नकद भुगतान किया जायेगा।
  • अतिरिक्त फायदे: एकमुश्त ₹6,000 का नकद भुगतान किया जायेगा और पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना और पीएम सुरक्षा बीमा योजना के जरिए ही बीमा कवरेज भी मुहैया कराया जायेगा।

PM Internship Yojna के लिए योग्यता

योग्यता: 10वीं पास से लेकर स्नातक तक के उम्मीदवार इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस इंटर्नशिप को करने वाले उम्मीदवार किसी भी राष्ट्रीय या राज्य विश्वविद्यालय आदि में अध्ययनरत नहीं होने चाहिए और उम्मीदवार के पास किसी भी तरह की परास्नातक की डिग्री भी नहीं होनी चाहिए।

आय: परिवार में पहले से कोई सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए और परिवार की सालाना आमदनी भी 8 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

उम्र: उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

फीस: PM Internship Yojna सभी तरह के उम्मीदवारों के लिए निःशुल्क है।

ये भी पढ़े- DA Hike: भारत में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत

PM Internship Yojna में कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

  1. Sarkari Selection वेबसाइट पर जाएं: जहाँ पर PM Internship Yojna के लिए आवेदन करने के लिए लिंक मिल जायेगा । 
  2. आवेदन फॉर्म भरें: उसके बाद वेबसाइट पर दिये गये आवेदन फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरें ठीक तरह से भरें । आवेदन फॉर्म में जरूरी विवरण जैसे नाम, शैक्षिक योग्यता, तजुर्बा, मोबाइल नम्बर एवं पता आदि की जानकारी सही-सही भरें, ख्याल रहे सभी चीजें भरने के बाद फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार जरूर मिला लें।
  3. दस्तावेज़ अटैच करें: आवेदन फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज़ जैसे शैक्षिक प्रमाण पत्र और शिनाख्ती कार्ड आदि जरूर अटैच करें।
  4. सबमिट करें: अब भरे हुए फॉर्म को सावधानीपूर्वक वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों के अनुसार और एक बार फिर से मिलाने के बाद फाइनल सबमिट कर दें।
  5. इंटरव्यू: यदि आपका आवेदन फॉर्म PM Internship Yojna 2024 के तहत एक्सेप्ट होता है और आप शार्टलिस्ट होते हैं तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा।
  6. चयन का ऐलानः चयन की सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों की एक सूची वेबसाइट पर या अन्य माध्यमों से जारी कर दी जाएगी।

आवेदन के लिए यहां क्लिक करें –> क्लिक करें

Note – यह एक निजी ब्लॉग है, इसलिए इसके सटीकता, गुणवत्ता और अधिक जानकारी के लिए एक बार PM Internship Yojna 2024 की अधिकारिक वेबसाइट जरूर जांच लें। शुक्रिया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

---Advertisement---

Leave a Comment